OPPO Find X7 Satellite Edition Price: Specification & Launch Date

Oppo Find X7 Satellite Edition : Oppo मोबाइल निर्माता कंपनी मार्केट में एक के बाद एक नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। हाल ही में ओप्पो कंपनी का एक और नया स्मार्टफोन चीन की टेलीकॉम वेबसाइट के ऊपर स्पॉट कर दिया गया है, जो कि वर्ष 2024 में आने वाला है सबसे बेहतर स्मार्टफोन इसलिए माना जा रहा है क्योंकि यह स्मार्टफोन पूरी तरह से सेटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ में देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं अप के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानकारी।

OPPO Find X7 Satellite Edition Launch Date

Oppo का यह सैटेलाइट एडिशन वाला स्मार्टफोन जल्दी मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन की लॉन्च को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है बताया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग PHY120 मॉडल नंबर के साथ में चीन की टेलीकॉम वेबसाइट के ऊपर कर दी गई है। आईए देखते हैं इस नए स्मार्टफोन की कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन।

OPPO Find X7 Satellite Edition Specification

SpecificationDetails
PerformanceQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Octa core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core)
12 GB RAM
DisplaySize: 6.82 inches (17.32 cm)
AMOLED
Resolution: 1440×3168 px (QHD+)
Refresh Rate: 120 Hz
Gorilla Glass Protection
Bezel-less with punch-hole display
CameraRear Camera: Quad Camera Setup
– 50 MP Wide Angle Primary Camera
– 50 MP Ultra-Wide Angle Camera
– 50 MP Periscope (upto 2.8x Optical Zoom) Camera
– 50 MP (upto 6x Optical Zoom) Camera
LED Flash
4k @30fps Video Recording
Front Camera: 32 MP Wide Angle Lens
4k @30 fps Video Recording
BatteryCapacity: 5000 mAh
100W Super Flash Charging
USB Type-C port

OPPO Find X7 Satellite Edition Display

डिस्प्ले की बात करें तो ओप्पो के इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले भी काफी बेहतर देखने को मिलेगी। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन की डिस्पले क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें 6.82 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकती है। यह स्मार्टफोन 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ में देखने मिल सकता है।

OPPO Find X7 Satellite Edition Camera

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें कैमरा क्वालिटी भी काफी बेहतर देखने को मिलेगी। कंपनी की तरफ से अभी इस स्मार्टफोन की संपूर्ण कैमरा क्वालिटी को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और रियर पैनल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर लेंस देखने को मिल सकता है।

OPPO Find X7 Satellite Edition Processor

प्रोसेसर क्षमता की बात करें तो इसमें प्रोसेसर भी काफी तगड़ा देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन के अंदर एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑफर कर सकती है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के प्रोसेसर के साथ में देखने को मिल सकता है जो इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा।

Read More: Oppo K12 5G Smartphone Specification| जल्द आ रहा है ओप्पो 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन हुई लीक

OPPO Find X7 Satellite Edition Battery

बैटरी की बात करें तो इसमें बैटरी भी काफी ताकतवर देखने को मिलेगी। यह नया स्मार्टफोन सैटेलाइट एडिशन के साथ में 100W के चार्जर के साथ में देखने को मिलेगा जो की अन्य स्मार्टफोन की तुलना में काफी बेहतर होगा। इसमें 5000mAh की बैटरी भी देखने को मिल जाएगी।

OPPO Find X7 Satellite Edition Ram & Storage

कंपनी की तरफ से अभी इस सैटेलाइट एडिशन के साथ में आने वाले ओप्पो स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज को लेकर खुलासा नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के अंदर आपको 16GB रैम के साथ में 1TB तक की शानदार स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

OPPO Find X7 Satellite Edition Price

कीमत को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से खुलासा नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि ओप्पो कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को नए वेरिएंट के साथ में कम बजट के साथ ही पेश करेगी। इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत ₹30000 के आसपास हो सकती हैं।

Spread the love

Leave a comment