Poco C61 Launch Date In India: Price & Camera

Poco C61 Smartphone: POCO मोबाइल निर्माता कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में एक और नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी जल्द ही आधुनिक स्पेसिफिकेशन और सबसे सस्ते बजट के सेगमेंट के साथ में इस नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च कर सकती है जो की कीमत और फीचर्स में काफी बेहतर होने वाला है। अगर आप भी अपने लिए कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो वर्ष 2024 में पोको का यह नया स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Poco C61 Smartphone Launch Date In India

POCO कंपनी ने भारतीय बाजार के अंदर POCO M6 5G स्मार्टफोन के बाद में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला किया है। इस बार कंपनी सस्ते बजट की सेगमेंट में पोको C61 Smartphone को लॉन्च करेगी जो 4G नेटवर्क की कनेक्टिविटी के साथ में आने वाला अन्य स्मार्टफोन की तुलना में कीमत और फीचर्स मे बेहद खास होने वाला है। यह स्मार्टफोन भारत में 26 मार्च 2024 को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा।

Poco C61 Smartphone Specification (संभावित)

SpecificationDetails
DisplayType: IPS LCD
Size: 6.71 inches
Resolution: 720 x 1650 pixels
Refresh Rate: 90Hz
Protection: Corning Gorilla Glass 3
PlatformOS: Android 14 (Go edition), MIUI
Chipset: Mediatek Helio G36 (12 nm)
CPU: Octa-core (4×2.2 GHz Cortex-A53 & 4×1.6 GHz Cortex-A53)
GPU: PowerVR GE8320
MemoryCard slot: microSDXC (dedicated slot)
Internal: 64GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM
Internal Type: eMMC 5.1
Main CameraSingle: 8 MP (wide), 0.08 MP (auxiliary lens)
Features: Dual-LED flash, HDR
Video: 1080p@30fps
Selfie CameraSingle: 5 MP
Video: 1080p@30fps
SoundLoudspeaker: Yes
3.5mm jack: Yes
CommsWLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac
Bluetooth: 5.3, A2DP, LE
Positioning: GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
NFC: No
Radio: FM radio
USB: USB Type-C 2.0
FeaturesSensors: Fingerprint (side-mounted), accelerometer
Messaging: SMS(threaded view), MMS, Email, Push Email, IM
Browser: HTML5
BatteryType: 5000 mAh, non-removable
Charging: 10W wired

Poco C61 Smartphone Display

डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको डिस्प्ले भी काफी बेहतर देखने को मिलेगी। कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन के अंदर 6.71 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकती है। इसी के साथ में पोको कंपनी कैसे नए स्मार्टफोन में 90hz का रिफ्रेश रेट भी मिल सकता है।

Poco C61 Smartphone Processor

Poco स्मार्टफोन प्रोसेसर क्षमता के मामले में भी कम कीमत में बेहतर होने वाला है। इस स्मार्टफोन में कंपनी एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम ऑफर कर सकती है। इसी के साथ में इसमें Media Tek Helio G36 का प्रोसेसर भी देखने को मिल सकता है।

Poco C61 Smartphone Camera

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको कैमरा क्वालिटी भी बेहतर देखने को मिलेगी जो कि इस स्मार्टफोन को कम कीमत में बेहतर बनाएगी। रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा ऑप्शन के रूप में 0.08 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

Poco C61 Smartphone Ram & Storage

रिपोर्ट की माने तो अभी यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ में पेश किया जा सकता है। यह सस्ता स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाली वेरिएंट में और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में देखने को मिल सकता है।

Poco C61 Smartphone Battery

POCO स्मार्टफोन अपने-अपने काफी खास है। इसमें आपको बैटरी भी काफी बेहतर देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि इसमें कंपनी 10W के चार्जर के साथ में आने वाली 5000mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है जो कि इस स्मार्टफोन को लगभग लगभग 15 घंटे तक चलने की क्षमता रखेगी।

Poco C61 Smartphone Price

बताया जा रहा है कि यह नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में कम कीमत के साथ ही दस्तक देगा। कंपनी की तरफ से अभी इस स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट की माने तो इस नए सस्ते स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः ₹7499 और ₹8499 हो सकती है।

Conclusion

आज हमेशा आर्टिकल के अंदर 26 मार्च 2024 को 12 बजे लांच होने वाले Poco C61 Smartphone के बारे में चर्चा कीजिए क्योंकि कम कीमत के साथ में दो वेरिएंट देखने को मिल सकता है। कंपनी की तरफ से अभी इसकी स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आई है। हमने इस आर्टिकल में कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में चर्चा की है।

Spread the love

Leave a comment