POCO M6 5G Smartphone Coming Soon
POCO M6 5G Smartphone : भारती बाजार में 5G टेक्नोलॉजी के नेटवर्क में सस्ते बजट के सेगमेंट में नए स्मार्टफोन लॉन्च होने की तादाद काफी हद तक बढ़ चुकी है। नई-नई कंपनियां आए दिन नए-नए स्मार्टफोन बाजार में कम बजट में पेश कर रहे हैं। इस सेगमेंट में चीन की एक और मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO ने भारतीय बाजार के अंदर अपना एक और नया 5G स्मार्टफोन सस्ते बजट के अंदर लॉन्च करने का फैसला किया है। बता दे की Poco कंपनी बेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में अपना नया स्मार्टफोन सस्ते बजट में 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी में भारत में पेश करने जा रही है।
POCO M6 5G Smartphone Launch Date In India
भारतीय बाजार के अंदर आधुनिक स्पेसिफिकेशन और बेस्ट फीचर्स के साथ में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है। भारतीय बाजार के अंदर पोको मोबाइल निर्माता कंपनी अपने POCO M6 5G को 22 दिसंबर 2023 को भारत में लॉन्च करेगी जो भारत में आने वाला वर्ष 2023 का पोको कंपनी का सबसे बेहतर और शानदार स्मार्टफोन कम बजट की रेंज में होने वाला है। आज हम इस आर्टिकल के अंदर पोको के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में जानेंगे।
POCO M6 5G Smartphone Specification
POCO M6 5G Smartphone | Specification |
---|---|
Display | 6.78 FHD+ IPS LCD / 90Hz |
Processor | Media Tek Dimensity 6100+ /ANDROID 13 |
Rear Camera | 50MP+AIMP |
Front Camera | 8MP |
Battery & Charger | 5000mAh/18W |
Price | ₹9,999 ( IN INDIA ) |
Table of Contents
POCO M6 5G Smartphone Display
अगर हम बात करें इस POCO M6 5G स्मार्टफोन की डिस्पले क्वालिटी के बारे में तो कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की डिस्पले क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें 6.78 inch की full HD plus डिस्प्ले के साथ में 90 Hz के रिफ्रेश रेट का इस्तेमाल किया है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन शानदार पिक ब्राइटनेस के साथ में देखने को मिल जाएगा जो की अन्य स्मार्टफोन की तुलना में काफी बेहतर होगा।
POCO M6 5G Smartphone Processor
अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की प्रोसेसर को लेकर तो यह नया स्मार्टफोन प्रोसेसर के मामले में भी अन्य स्मार्टफोन की तुलना में बजट रेंज में काफी बेहतर होने वाला है। पोको अपने इस POCO M6 5G स्मार्टफोन को Media Tek Dimensity 6100+ के प्रोसेसर के साथ में पेश करेगी जो कि इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को काफी हद तक बेहतर बना देगा।
POCO M6 5G Smartphone Camera Quality
अगर हम बात करें कैमरा क्वालिटी के बारे में तो कंपनी अपने स्मार्टफोन को बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ में पेश करेगी। पोको कंपनी के POCO M6 5G स्मार्टफोन के अंदर कंपनी 50 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल करेगी। जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी कैमरा के साथ में AI सेंसर लेंस का भी इस्तेमाल करेगी जो कि इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी को काफी हद तक बेहतर बनाएगा।
POCO M6 5G Smartphone Connectivity
अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी के बारे में तो POCO M6 5G स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के मामले में भी कम बजट की रेंज में काफी बेहतर होने वाला है। इस स्मार्टफोन में कंपनी एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करेगी। इसी के साथ में इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी सिस्टम भी देखने को मिल जाएंगे।
POCO M6 5G Smartphone Battery & Charger
बैटरी चार्ज विकल्प के मामले में भी POCO M6 5G स्मार्टफोन काफी बेहतर होने वाला है। क्योंकि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ में दमदार बैटरी बैकअप में पेश करेगी। रिपोर्ट के अनुसार इस नए स्मार्टफोन में 18W के चार्जर के साथ में आने वाली 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जो कम समय के अंदर चार्ज होने की क्षमता रखेगी।
For those who keep it real, We have #TheReal5GDisrupter landing on 22/12/23
— POCO India (@IndiaPOCO) December 19, 2023
Keep your eyes peeled👀#POCOIndia #POCO #POCOM65G pic.twitter.com/fh7jPj2Web
POCO M6 5G Smartphone Ram & Storage
अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज के बारे में तो कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में शानदार रैम और स्टोरेज का इस्तेमाल करेगी। रिपोर्ट के अनुसार POCO M6 5G को कंपनी 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ में पेश कर सकती है। 256GB स्टोरेज के साथ में पोको का यह नया स्मार्टफोन काफी सस्ता होगा।
POCO M6 5G Smartphone Price
अगर बात करें कीमत के बारे में तो कीमत के मामले में भी यह नया स्मार्टफोन काफी शानदार होने वाला है। क्योंकि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को सस्ते बजट के साथ ही पेश करेगी। अगर हम कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही चर्चाओं के अनुमान पर बात करें तो 22 दिसंबर को लांच होने वाले POCO M6 5G की कीमत लगभग ₹10000 के बजट रेंज के भीतर हो सकती है।
FAQs?
POCO M6 5G Price
पोको का यह नया स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ में ₹9,999 की बजट रेंज के भीतर बाजार में पेश किया जा सकता है जो कि कम बजट की रेंज में वर्ष 2023 का सबसे बेहतर स्मार्टफोन होगा।
POCO M6 5G Price In India
भारतीय बाजार के अंदर POCO M6 5G स्मार्टफोन की कीमत काफी कम होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही चर्चाओं के अनुसार भारत के अंदर पोको कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को 22 दिसंबर 2023 को लॉन्च करेगी जो मात्र ₹10000 तक की बजट रेंज की भीतर लॉन्च किया जा सकता है।
POCO M6 5G Launch Date
पोको कंपनी अपने इस नए 5G स्मार्टफोन को सस्ते बजट और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ में 22 दिसंबर 2023 को भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च करेगी। इसको लेकर कंपनी ने फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपना नया टीजर भी जारी कर दिया है। जिसके बाद में जल्द ही यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए भी बाजार में उपलब्ध होगा।