Toyota URBAN CRUISER TAISOR Car: फोर व्हीलर सेगमेंट के साथ में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बढ़ रही गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए मशहूर फोर व्हीलर निर्माता कंपनी टोयोटा ने आधुनिक स्पेसिफिकेशन के साथ में आने वाली अपनी एक और नई गाड़ी मार्केट में लॉन्च कर दी है जो कि ग्राहकों के लिए कीमत और फीचर्स के मामले में अन्य गाड़ियों के मुकाबले में काफी बेहतर है। कंपनी ने अपनी गाड़ी की लॉन्चिंग कर दी है। इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
Toyota URBAN CRUISER TAISOR Car Features
टोयोटा की इस गाड़ी में स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल्स, ऑल डोर पावर विंडोज, एंटी पिंच टेक्नॉलजी, फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट्स, हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 9 इंच का एचडी स्मार्टप्ले कास्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर से लैस ARKAMYS सराउंड साउंड सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल फोल्डेबल ओआरवीएम आदि कई प्रकार की फीचर्स मिल जाते हैं।
Read More: 26Km माइलेज मे दीवाना बनाने आई Toyota Rumion कार, चार्मिंग लुक में खास फीचर्स
मात्र 4 लाख के बजट में आई Maruti Alto 800 कार, 34Kmpl माइलेज में Creta की बाप
Toyota URBAN CRUISER TAISOR Car Engine
टोयोटा ने अपनी गाड़ी के अंदर दो प्रकार के इंजन का इस्तेमाल किया है। इसमें पहला इंजन 1.2 लीटर का ड्यूल जेट, ड्यूल VVT इंजन देखने को मिल जाता है। इसी के साथ में टोयोटा की इस गाड़ी के अंदर 1 लीटर का एक और टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। माइलेज की बात करें तो भी इस गाड़ी के माइलेज को लेकर अभी पूर्ण रूप से अंदाजा नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है की माइलेज में भी यह काफी बेहतर होने वाली है।
Toyota URBAN CRUISER TAISOR Car Price
कीमत की बात करें तो टोयोटा ने अपनी इस गाड़ी को अलग-अलग वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया है। Toyota URBAN CRUISER TAISOR Car की कीमत अलग-अलग मॉडल के हिसाब से इस प्रकार है –
Model | Price |
---|---|
Taisor E MT | 7,73,500 रुपये |
Taisor E MT CNG | 8,71,500 रुपये |
Taisor S MT | 8,59,500 रुपये |
Taisor S AMT | 9,12,500 रुपये |
Taisor S+ MT | 8,99,500 रुपये |
Taisor S+ AMT | 9,52,500 रुपये |
Taisor G MT | 10,55,500 रुपये |
Taisor G AT | 11,95,500 रुपये |
Taisor V MT | 11,47,500 रुपये |
Taisor V AT | 12,87,500 रुपये |
Taisor V MT Dual Tone | 11,63,500 रुपये |
Taisor V AT Dual Tone | 13,03,500 रुपये |