TVS Ronin Bike 2024 | TVS Ronin Specification, Mileage And Price In India

TVS Ronin Bike New Model Launch

TVS Ronin Bike : मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस ने भारतीय बाजार के अंदर अपनी एक और नई धाकड़ बाइक को बाजार में लॉन्च कर दिया है। टीवीएस द्वारा नए मॉडल के साथ में 2024 के नए वेरिएंट में TVS Ronin बाइक को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक के अंदर ऑयल कोल्ड टेक्नोलॉजी के साथ में कई सारे एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स और शानदार माइलेज देने वाले इंजन का भी इस्तेमाल किया है। यह धाकड़ बाइक चार्मिंग लुक के साथ अपने आप में काफी बेहद खास बाइक वर्ष 2024 के अंदर मानी जा रही है। क्योंकि कंपनी ने अपनी इस नई बाइक को बेस्ट फीचर्स और शानदार ऑयल कोल्ड टेक्नोलॉजी के साथ में लॉन्च किया है।

TVS Ronin Bike Specification

टीवीएस की इस नई बाइक के अंदर कोई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। कंपनी की इस बाइक के अंदर 14 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी के साथ में 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देखने को मिल जाता है। 159 किलोग्राम वजन के साथ में आने वाली टीवीएस की यह सबसे धाकड़ बाइक है। यानी कि स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में तो टीवीएस की यह TVS Ronin काफी शानदार है।

TVS Ronin Bike New Model Launch

TVS Ronin Bike के फिचर्स

अगर हम बात करें फीचर्स को लेकर तो TVS Ronin कि इस नई बाइक के अंदर कई सारे आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। टीवीएस ने इसमें वॉइस एंड राइड असिस्टेंट का भी सिस्टम दिया है। TVS Ronin बाइक को कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स के साथ में लॉन्च किया है। जिसमें Oil Cooled टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है। टीवीएस द्वारा इस नए मॉडल को 500 किलोमीटर की राइडिंग रेंज के साथ में पेश किया गया है।

TVS Ronin Bike का इंजन

इंजन के मामले में भी टीवीएस की TVS Ronin बाइक काफी तगड़ी है। क्योंकि टीवीएस द्वारा इस नए मॉडल के अंदर दमदार इंजन का इस्तेमाल किया गया है। टीवीएस ने TVS Ronin कि इस बाइक में 225.9CC के इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो की 7750RPM पर 20.21bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है, वही 19.93nm का टॉक भी प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है।

TVS Ronin Bike Specification

TVS Ronin Bike में है दमदार माइलेज

अगर हम बात करें माइलेज को लेकर तो टीवीएस की यह न्यू मॉडल बाइक माइलेज के मामले में भी काफी तगड़ी है। टीवीएस ने इस नई मॉडल वाली बाइक के अंदर 14 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी के साथ में आने वाली टैंक का इस्तेमाल किया। इसी के साथ में अगर हम बात करें माइलेज को लेकर तो माइलेज के मामले में भी यह काफी शानदार है। क्योंकि यह TVS Ronin बाइक 1 लीटर फ्यूल में लगभग 40 किलोमीटर तक की माइलेज देने की क्षमता रखती है।

TVS Ronin Bike की टॉप स्पीड और ब्रेक

अगर हम बात करें टॉप स्पीड को लेकर तो टीवीएस की यह न्यू मॉडल बाइक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की क्षमता रखती है। इसी के साथ में अगर बात करें ब्रेक को लेकर तो इसमें फ्रंट में 300mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है। साथ ही इसके रियर में कंपनी ने 240mm का डिस्क ब्रेक भी उपलब्ध करवाया है। इसी के साथ में इसमें 17 इंच के एलॉय ट्यूबलेस टायर और सिंगल चैनल ABS भी देखने को मिल जाता है।

TVS Ronin Bike की डिजाइन और वजन

डिजाइन के मामले में भी टीवीएस की यह न्यू मॉडल बाइक काफी खास है। अगर बात करें इसके चेसिस और डाइमेंशन को लेकर तो इसमें 795mm की सीट व्हाइट , 1357mm व्हील बेस, 181mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 2040mm की ओवरऑल लंबाई देखने को मिल जाती है। इसी के साथ में इसमें डबल क्रैडल फ्रेम चेसिस अभी देखने को मिल जाता है। इसी के साथ में इसका वजन 159 किलोग्राम मापा गया है।

TVS Ronin Bike की कीमत

धाकड़ फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ में नई शानदार चार्मिंग लुक के साथ में बाइक खरीदने वाले हैं ग्राहकों के लिए वर्ष 2024 में TVS Ronin सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकती है। क्योंकि टीवीएस द्वारा इस नई बाइक को भारत में ₹1.49 लाख और ₹1.72 लाख की कीमत के साथ में पेश किया गया है। जो कि इस बजट के सेगमेंट में वर्ष 2024 के सबसे बेहतरीन बाइक है।

Conclusion

अगर हम TVS Ronin Bike के इस पूरे आर्टिकल के सारांश को कुछ शब्दों में समझाने का प्रयास करें तो टीवीएस द्वारा लांच किए गए यह नई मॉडल की बाइक काफी बेहतरीन है। जो की कीमत के साथ में शानदार डिजाइन और लोक में भी काफी बेहतर है। टीवीएस द्वारा लांच की गई यह न्यू मॉडल बाइक 40 किलोमीटर के माइलेज में भी काफी बेहतर है। डायमेंशन के तौर पर भी टीवीएस की इस नई बाइक को काफी बेहतर माना जा सकता है।

FAQs?

TVS Ronin Bike Price In India

TVS Ronin Bike Price

भारतीय बाजार के अंदर कंपनी ने अपनी इस नई बाइक को नए मॉडल के साथ में पेश किया है। टीवीएस द्वारा TVS Ronin को ₹1.49 लाख और ₹1.72 लाख की कीमत के साथ में पेश किया गया है।

TVS Ronin Bike Mileage

TVS Ronin Bike Mileage

अगर हम बात करें माइलेज को लेकर तो टीवीएस द्वारा लांच की गई TVS Ronin का माइलेज भी काफी धाकड़ है। टीवीएस की यह नई मॉडल बाइक 1 लीटर फ्यूल के अंदर 40 किलोमीटर तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है।

TVS Ronin Bike Engine

TVS Ronin Bike Engine

टीवीएस द्वारा इस नई बाइक के अंदर शानदार और दमदार इंजन कभी इस्तेमाल किया गया है। टीवीएस की इस नई TVS Ronin में 225.9CC का इंजन देखने को मिल जाता है।

Spread the love

Leave a comment