Yes Bank Share Target Price | यस बैंक का शेयर जाएगा ₹100 के पार विशेषज्ञों द्वारा जाने स्टॉप लॉस

Yes Bank Share Target Price 

Yes Bank Share Target Price : जैसा कि आपको पता ही है कि शेयर बाजार के अंदर आज के समय में कई सारे लोग लाखों करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। अगर आप भी शेयर बाजार के अंदर पैसा कमाने की इच्छा रखते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा कंपनी का शेयर ढूंढ कर लाए हैं जो आपको कुछ समय के अंदर शानदार रिटर्न दे सकता है। अगर हम विशेषज्ञ की माने तो मिली जानकारी के अनुसार भारत की सबसे बड़ी बैंकों के अंदर शामिल यस बैंक का शेयर अपने टारगेट प्राइस से भी ऊपर निकल सकता है। इसको लेकर कुछ विशेषज्ञों ने अपनी राय भी साझा की है। लिए जानते हैं Yes Bank Share Target Price के बारे में। 

Yes Bank ने दिया 24% का रिटर्न

अगर हम यस बैंक के स्टॉक प्राइस की बात करें तो बैंक ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस बैंक के शेर ने बुधवार को कारोबार करते हुए ₹25.55 के अपने टारगेट प्राइस को छू लिया था। जिसके बाद में इस कंपनी के इस प्राइस ने अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर को छू लिया है। इसके बाद में अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर यस बैंक का शेयर इससे ऊपर जाता है तो निवेशकों को और भी शानदार फायदा दे सकता है। 

चॉइस ब्रोकिंग के अनुसार Yes Bank Share Target Price 

अगर हम चॉइस ब्रोकिंग के अनुसार येस बैंक के स्टॉक टारगेट प्राइस की बात करें। तो इस ब्रोकिंग फॉर्म का कहना है कि अगर यस बैंक अपने इस लेवल से ऊपर निकालकर जाती है तो यह ₹26 तक जा सकती है। इसके बाद में अगर यह ₹26 के लेवल को तोड़ती है तो Yes Bank Share Target Price लगभग 30 रुपए के आसपास हो सकता है। निवेशक इसमें ₹21 तक का अपना स्टॉप लॉस लगाकर रख सकते हैं। 

प्रकाश गाबा के अनुसार Yes Bank Share Target Price 

अगर हम टेक्निकल एनालिसिस के अनुसार प्रकाश गाबा की एक्सपर्ट एडवाइस को देखें तो यस बैंक अपने टारगेट प्राइस से ऊपर की ओर जा सकती है। प्रकाश गाबा ने तो Yes Bank Share Target Price को लगभग ₹100 के आसपास देखा है। इसी के साथ में प्रकाश गाबा का कहना है कि अगर यह अपने रेजिस्टेंस लेवल को ₹26 के ऊपर तोड़ता है तो यह और भी ऊपर की ओर जा सकता है। निवेशक इसमें ₹23 के आसपास अपना स्टॉप लॉस लगा कर रख सकते हैं। 

Today Yes Bank Share Price 

यस बैंक 11 जनवरी 2024 को गिरावट के साथ में अपना कारोबार कर रही है। यस बैंक के शेयर अभी 25.45 के आसपास अपना कारोबार कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार देखें तो अगर हम एक्सपर्ट की राय माने तो यस बैंक के शेयर अपने रेजिस्टेंस लेवल को तोड़ चुके हैं और यह अब अपने टारगेट प्राइस तक जा सकते हैं। 

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल में Yes Bank Share Target Price के बारे में चर्चा की है। जिसमें कुछ एक्सपर्ट्स की राई के बारे में चर्चा की गई है। एक्सपर्ट के मुताबिक यस बैंक के शेयर प्राइस अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म के अंदर शानदार रिटर्न दे सकते हैं। हालांकि अपने निवेशकों से एक्सपर्ट ने यह भी कहा है कि वह इसके अंदर अपना स्टॉपलॉस भी लगाकर अवश्य रखें।

Disclaimber

यहां पर किसी भी प्रकार क्या है शेयर या फिर कंपनी के अंदर निवेश करने की सलाह नहीं दी गई है शेयर बाजार और म्युचुअल फंड निवेश जोखिम के अधीन है। आप निवेश अपने जोखिम के अधीन या फिर अपने एक्सपर्ट की राय पर ही करें। 

NHPC Stock Price | NHPC शेयर प्राइस ने दिया 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर

Spread the love

Leave a comment