HONOR Pad 9 Launch Date In India: Price & Specification

HONOR Pad 9 Launch Date In India : आज के समय में टेक मार्केट में स्मार्टफोन की डिमांड के साथ में टैबलेट और अन्य गैजेट्स की डिमांड भी काफी तेजी के साथ में बढ़ रही है। अगर आप भी अपने लिए वर्ष 2024 के अंदर स्मार्टफोन के अलावा कोई अन्य गैजेट्स खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऑनर के लॉन्च हुए टैबलेट के बारे में बताएंगे जो कि आपके लिए वर्ष 2024 में स्लिम डिस्प्ले और बेहतरीन फीचर्स में सबसे बेहतरीन होने वाला है।

HONOR Pad 9 Launch Date In India

मशहूर गैजेट्स निर्माता कंपनी Honor ने अपने इस नए टैबलेट को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की तरफ से अभी तक इस स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि कंपनी भारत में भी जल्द ही इस नए टैबलेट को ब्लूटूथ कीबोर्ड फ्री के साथ में पेश कर सकती है। चलिए जानते हैं ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए ऑनर के इस नए टैबलेट के स्पेसिफिकेशन और कीमत।

HONOR Pad 9 Specification

SpecificationDetails
Display– Size: 12.1 inches
– Refresh Rate: 120Hz
– Resolution: 2.5K
ProcessorQualcomm Snapdragon 6 Gen 1
RAM8GB
Storage256GB
Camera– Rear: 13MP
– Front: 8MP
Battery– Capacity: 8,300mAh
– Charging: 35W

HONOR Pad 9 Display

Honor कंपनी ने आधुनिक स्पेसिफिकेशन के साथ में इस नए टैबलेट को लांच किया है जो की डिस्पले क्वालिटी के मामले में भी काफी बेहतर है। इस नए टैबलेट के अंदर आपको 120hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 12.1 की फुल एचडी प्लस LCD डिस्पले देखने को मिल जाती है।

HONOR Pad 9 Camera Quality

अगर इस नए टैबलेट की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें कैमरा क्वालिटी भी काफी हद तक बेहतर देखने को मिलती है। कंपनी ने अपने इसमें टैबलेट के अंदर फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर किया है जो वीडियो कॉलिंग वाली यूजर्स के लिए भी बेहतरीन विकल्प है। इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर लेंस देखने को मिल जाता है।

HONOR Pad 9 Processor

अगर प्रोसेसर क्षमता की बात करें तो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में काफी बेहतर प्रोसेसर दिया है जो कि इस नए टैबलेट को गेमिंग यूजर्स के लिए भी काफी हद तक बेहतर बनाता है। इस नए टैबलेट में आपको एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम। और Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर उपलब्ध करवाया है।

HONOR Pad 9 Battery

बैटरी की बात करें तो बैटरी के मामले में भी यह नया टैबलेट काफी बेहतर है बताया जा रहा है कि इस टैबलेट को एक बार चार्ज करके पूरे 3 दिन तक चलाया जा सकता है। क्योंकि कंपनी ने अपने इस नए टैबलेट में 8300mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। वही इसे चार्जिंग करने के लिए इसमें 33W के चार्जर का भी इस्तेमाल किया है।

HONOR Pad 9 Ram & Storage

कंपनी में फिलहाल अपने इसमें टैबलेट को मार्केट में सिंगल वेरिएंट के साथ में पेश किया है। ओनर का यह नया टैबलेट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि इस नए टैबलेट की रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।

HONOR Pad 9 Price

ओनर ने अपने इस नए टैबलेट को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। भारत में अभी फिलहाल में यह टैबलेट उपलब्ध नहीं है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस नए टैबलेट को भारत में 28000 रुपए तक की कीमत के साथ में लॉन्च कर सकते हैं। ग्लोबल मार्केट में इस टैबलेट की कीमत 350 यूरो है।

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल के अंदर मशहूर गैजेट्स और एक निर्माता कंपनी ओनर की ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए ऑनर Pad 9 टैबलेट के बारे में चर्चा की है जो कि वर्ष 2024 में ग्राहकों के लिए फीचर्स और कीमत के मामले में काफी बेहतर है। भारत में अभी यह टैबलेट उपलब्ध नहीं है बताया जा रहा है कि भारत में भी यह टैबलेट जुलाई 2024 तक दस्तक दे सकता है।

Spread the love

Leave a comment