NHPC Stock Price | NHPC शेयर प्राइस ने दिया 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर

NHPC Stock Price: NHPC देश की जानी-मानी एनर्जी कंपनी NHPC अगली सुजलॉन एनर्जी कंपनी बनने वाली है। क्योंकि इस कंपनी ने भी अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न कुछ समय के अंदर ही दिया है। आज हम इस आर्टिकल के अंदर इस कंपनी के शेयर कीमत के साथ में इसके 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर को भी जानेंगे। इस कंपनी ने मात्र 1 दिन में 6% से भी ज्यादा की शानदार वृद्धि की है। आज हम इस आर्टिकल के अंदर आपको इस कंपनी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के साथ में इसके शेयर कीमत और इसके बारे में और कुछ जानकारी प्रदान करेंगे।

NHPC के फंडानेंटल्स

NHPCFundamental Analysis
STOCK PRICE₹69.15
P/E 18.00
MARKET CAP69.41TCr
FACE VALUE₹10
ROE9.33%
NHPC Fundamental Analysis

NHPC Stock Price के वृद्धि का कारण

NHPC Stock Price में अगर हम वृद्धि का मुख्य कारण देखे तो। हाल ही में कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ मिलकर 750 मेगावाट के नए कुप्पा पंप हाइड्रो स्टोरेज परियोजना ऑर्डर के साथ में अपनी डील तय की है। जिसके अंदर कंपनी गुजरात के अंदर कंपनी एनर्जी के साथ में अन्य कई सारे परियोजना के ऊपर गुजरात सरकार के साथ में काम करने वाली है। जिसके कारण भी इस कंपनी के स्टॉक की कीमत में वृद्धि देखने को मिली है।

एक साल में NHPC के निवेशक हुए मालामाल

अगर हम इस कंपनी के पिछले 1 साल की रिकॉर्ड की बात करें। तो कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल के अंदर लगभग 15% का शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी ने 52 हफ्ते के अपने उच्चतम स्तर को ₹75 रुपए के आसपास देखा लिया है। इसी के साथ में आप निवेशकों का मानना है कि इस NHPC Stock Price मे और भी शानदार वृद्धि देखने को मिल सकती है। जो अगला सुजलॉन एनर्जी कंपनी भी बन सकता है।

NHPC Stock Price Today

NHPC Stock Price

अगर हम इस NHPC Stock Price के बारे में बात करें तो यह कंपनी अभी ₹69.10 पर अपना कारोबार कर रही है। कंपनी ने अपने पिछले शुक्रवार के कारोबारी दिन में लगभग 6% की शानदार तेजी का विस्तार देखा है। जिसके बाद में इस कंपनी का शेयर ₹75 पर पहुंच गया है।। बताया जा रहा है कि इस कंपनी ने अपने निवेशकों को एक ही दिन में लगभग 6% का शानदार रिटर्न दिया था। आईए जानते हैं इसका मुख्य कारण।

NHPC Company Details

NHPC देश की जानी-मानी एनर्जी कंपनी है। यह कंपनी काफी तेजी के साथ में अपने क्षेत्र के अंदर वृद्धि कर रही है और अगली सुजलॉन एनर्जी कंपनी बनने का काम कर रही है। बताया जा रहा है कि यह कंपनी गुजरात सरकार के साथ मिलकर नए प्रोजेक्ट के ऊपर काम कर रही है जिसकी मदद NHPC Stock Price वृद्धि देखने को मिल सकती है। और यह कंपनी देश की अगली सुजलॉन एनर्जी कंपनी भी बन सकती है। चलिए देखते हैं इस कंपनी के कुछ फंडामेंटल्स।

Suzlon Energy स्टॉक का टारगेट प्राइस | Suzlon Energy Stock Target Price

Disclaimer : आज के इस आर्टिकल के अंदर NHPC Stock Price के साथ में इस कंपनी के शेयर के बारे में चर्चा कीजिए। साथ ही इसके नए ऑर्डर के बारे में भी चर्चा की है जो गुजरात सरकार के साथ में हुआ है। हमने यहां पर किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं दी है। यहां पर केवल इस कंपनी के शेयर के बारे में और इसके नए ऑर्डर के बारे में चर्चा की गई है। और निवेशकों द्वारा उनके अनुमानों को बताया गया है। आप निवेश अपनी जोखिम के अधीन करें।

Spread the love

Leave a comment