Samsung Galaxy Tab S6 Lite Specification: Price & Camera

Samsung Galaxy Tab S6 Lite : दक्षिण कोरिया की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने आधुनिक स्पेसिफिकेशन और शानदार बैटरी के साथ में आने वाले अपने नए टैबलेट को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग कंपनी ने आधुनिक स्पेसिफिकेशन के साथ में आने वाले अपने नए टैबलेट को मार्केट में लॉन्च किया है जिसमें कैमरा क्वालिटी भी काफी बेहतर देखने को मिल रही है। सैमसंग का यह नया टैबलेट अभी भारत में उपलब्ध नहीं है । चलिए जानते हैं सैमसंग के इस नए टैबलेट के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite Specification

SpecificationDetails
DISPLAYType: TFT LCD
Size: 10.4 inches
Resolution: 1200 x 2000 pixels
Platform: Android 10, upgradable to Android 13, One UI 5
PLATFORMChipset: Exynos 9611 (10nm)
CPU: Octa-core (4×2.3 GHz Cortex-A73 & 4×1.7 GHz Cortex-A53)
GPU: Mali-G72 MP3
MEMORYCard slot: microSDXC (dedicated slot)
Internal: 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM
MAIN CAMERASingle: 8 MP (wide), 1/4.0″, 1.12µm
Features: HDR, panorama
Video: 1080p@30fps

Samsung Galaxy Tab S6 Lite Display

डिस्प्ले की बात करें तो सैमसंग के इस टैबलेट में आपको 16 मिलियन कलर आउटपुट के साथ में आने वाली 10.6 इंच की WUXGA+ टीएफटी डिस्पले देखने को मिल जाती है। सैमसंग के इस नए टैबलेट के अंदर 2000 * 1200 का पिक्सल्स रेजोल्यूशन भी देखने को मिल जाता है।

Read More: Samsung Galaxy F15 5G Smartphone| बेस्ट फीचर्स के साथ 4 मार्च को लॉन्च होगा सैमसंग का यह स्मार्टफोन

Samsung Galaxy Tab S6 Lite Processor

प्रोसेसर की बात करें तो सैमसंग की इस टैबलेट में आपको प्रोसेसर भी काफी बेहतर देखने को मिलता है। सैमसंग कंपनी ने अपने इस नए टैबलेट के अंदर एंड्रॉयड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम का भी इस्तेमाल किया है, बात करें प्रोसेसर की तो सैमसंग के इस नए टैबलेट में Exynos 1280 का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite Camera

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो सैमसंग के इस टैबलेट के अंदर आपको कैमरा क्वालिटी भी बेहतर देखने को मिलती है। सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल के मुख्य प्राइमरी कैमरा सेंसर लेंस का इस्तेमाल किया है। इस टैबलेट के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिल जाता है।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite Battery

बैटरी की बात करें तो सैमसंग का यह टैबलेट बैटरी के मामले में भी काफी बेहतर है। सैमसंग गैलेक्सी ने अपने इस नए टैबलेट के अंदर 7040mAh की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया है। यह बैटरी एक बार चार्ज होकर लगभग लगभग 14 घंटे तक चलने की क्षमता रखती है।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite Memory

सैमसंग कंपनी ने अपने इस नए टैबलेट को अभी विदेश के बाजार में दो ही वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया है। सैमसंग का यह टैबलेट अभी 4GB रैम के साथ में उपलब्ध है। इसी के साथ में सैमसंग का यह टैबलेट अभी 64GB स्टोरेज के साथ में 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ में पेश किया गया है।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite Price

सैमसंग के इस नए टैबलेट की कीमत की बात करें तो सैमसंग कंपनी ने अभी तक अपने इस टैबलेट की कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि सैमसंग का यह टैबलेट मार्केट में बजट सेगमेंट के साथ ही पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी सैमसंग का यह टैबलेट कीमत और अन्य फीचर्स में अभी सामने नहीं आया है।

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल के अंदर मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Tab S6 Lite टैबलेट के बारे में चर्चा की है, जो कि वर्ष 2024 का सैमसंग का सबसे बेहतरीन टैबलेट माना जा रहा है। कंपनी ने भी इस टैबलेट की कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया है लेकिन कुछ स्पेसिफिकेशन मार्केट में सामने आ गई है जिनके बारे में आज हमने आर्टिकल में चर्चा की है।

Spread the love

Leave a comment